जुहैब खान ने राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया

11वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुजफ़्फरनगर के जुहैब खान ने रजत पदक जीता;

Update: 2019-08-06 04:44 GMT

हैदराबाद थाई बाक्सिंग इंडियन फेडरेशन (TIF) के तत्वावधान में तेलंगाना थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन (TYA) की तरफ से हैदराबाद में 11वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू हुई।




 



शनिवार को 11वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप उद्घाटन हुआ था। इस राष्ट्रीय स्पर्धा में 18 राज्यों के लगभग 750 खिलाड़ी भाग ले रहे है। 




 


11वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुजफ़्फरनगर के जुहैब खान ने रजत पदक जीता ।



Full ViewFull View

Tags:    

Similar News