मलिक शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने रजत पदक जीते
शूटिंग रेंज लौटने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।;
बुढ़ाना। मलिक शूटिंग रेंज पर प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप मैं पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। शामली के एम एस फार्म में 12 से 16 जुलाई तक प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई थी। जिसमें बुढाना के खिलाड़ियों ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए अलग अलग पदक जीतकर अपनी जीत दर्ज कराई। शूटिंग रेंज लौटने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
शामली के एमएस फार्म में हुई प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने मचाई धूम
कस्बे के मलिक शूटिंग रेंज में शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीते खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मलिक शूटिंग रेंज के कोच मोनू मलिक ने बताया कि शामली के एम एस फार्म में 12 से 16 जुलाई तक प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमे 11वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के सभी जिलों के करीब 1700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। और शूटिंग चैंपियनशिप में बुढाना मलिक शूटिंग रेंज के दमदार खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था। शूटिंग चैंपियनशिप में मलिक शूटिंग रेंज के निशानेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक को हासिल किया। ओर 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर मैन स्पर्धा टीम इवेंट मैं रवि पवार, कपिल त्यागी,व उज्जवल राणा ने मुजफ्फरनगर टीम की तरफ से हिस्सा लेकर रजत पदक जीतकर बड़ी जीत दर्ज कराई।
शूटिंग रेंज लौटने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया
इस प्रतियोगिता में मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, बागपत, बिजनौर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, बुलंदशहर, नोएडा, इटावा आदि जिलों की टीम ने भाग लिया था। जिसमें बुढ़ाना के निशानेबाजों ने अपना लोहा मनवाया शूटिंग रेंज पहुंचने पर थाना अध्यक्ष यशपाल सिंह व एसआई राजेंद्र वशिष्ठ ने सभी खिलाड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की इस अवसर पर खिलाड़ियों के कोच मोनू मलिक, रोहित, एलिस, तुषार, रवि, अविनाश, अंकुश राठी, मास्टर विनीत, इंद्रपाल मलिक, सुधीर, जितेंद्र पाल, आजाद आदि लोग मौजूद रहे।