योगी में है दम-कांवड़ यात्रा पर फिर से विचार करेगा उत्तराखंड
बैठक का संचालन आईजी (इंटेलीजेंस) संजय गुंज्याल ने किया
देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ फोन पर हुई बात के बाद दिन के उजाले में कांवड़ यात्रा को प्रतिबंधित करने वाली सरकार यात्रा को शुरू करने पर पुनर्विचार को तैयार हो गई है।
मंगलवार को राजधानी में दिन के उजाले में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर हुई बैठक में इस वर्ष हरिद्वार में कांवड़ियों के आने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। राज्य के डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई 8 राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बैठक में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर विचार विमर्श करने के बाद इसे प्रतिबंधित कर दिया गया। जिसके चलते डीजीपी द्वारा बाकायदा इसकी घोषणा भी की गई और कहा गया कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही हरिद्वार की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। दोपहर को हुई इस घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ फोन के माध्यम से वार्ता की। जिसके बाद सरकार की ओर से प्रतिबंधित की गई कांवड़ यात्रा के आयोजन पर पुनर्विचार की बात कही। उधर, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अभी पूर्व आदेश के क्रम में तैयारियां की गई है और संबंधित राज्यों के अफसरों का वह्टएप ग्रुप भी बनाया गया, ताकि सभी में समन्वय बना रहे। बैठक का संचालन आईजी (इंटेलीजेंस) संजय गुंज्याल ने किया।
हरिद्वार में इस बार कांवड़ यात्रा 23 जुलाई से छह अगस्त तक होनी थी। पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा प्रतिबंधित की गई थी, लेकिन इस दौरान छुट पुट संख्या में कांवड़िए आते रहे। वहीं, पुलिस रिकार्ड के अनुसार वर्ष 2019 में तीन करोड़ लोग कांवड़ लेने पहुंचे।
वैसे उत्तराखंड सरकार के लिए श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को रोकना इतना आसान भी नहीं है, जितनी सरकार मानकर चल रही है। कांवड़ यात्रा पुलिस के लिए चुनौती बन सकती है। राज्य में बाहर से ट्रेनें और बसों का संचालन नियमित रूप से है। ऐसे में यदि कांवड़िएं अपने निजी वाहनों के बजाय ट्रेन और बसों से आते हैं तो फिर पुलिस उन्हें कैसे रोक पाएगी। दूसरी तरफ
यूपी में अभी तक प्रस्तावित कांवड़ यात्रा को लेकर कोई रोक नहीं है। सबसे ज्यादा कांवड़िए यूपी के रास्ते ही हरिद्वार आते हैं। यहां तक की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी तक सार्वजनिक कहते आ रहे हैं कि कांवड़ यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में यूपी के पुलिस अफसरों ने यह बात भी कही है।