बोली प्रियंका-सरकार बनी है आफत-नहीं किसानों को कहीं भी राहत
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश का आलू किसान परेशान है
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के किसानों की दुर्दशा पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि अन्य किसानों की तरह अब उत्तर प्रदेश के आलू किसानों को भी परेशानी के आलम से होकर गुजरना पड़ रहा है। मेहनत से उगाए गए आलू के उन्हें कौड़ियों के भाव दिए जा रहे हैं।
बुधवार को काग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊपर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि किसानों की आय दोगुनी करने जैसी झूठी बातें करने वाली सरकार के कार्यकाल में अन्य किसानों की तरह अब उत्तर प्रदेश के आलू किसान भी बुरी तरह से परेशान हैं। मेहनत से उगाया गया आलू अब किसानों को कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि अन्य लोगों को झूठ के सहारे भरमाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों को भी भरमाने से नहीं चूक रही है। भाजपा सरकार की ओर से विभिन्न मंचों व कार्यक्रमों के अलावा विज्ञापनों में किसानों की आय दोगुनी करने जैसी बातें लिखवाकर सच्चाई पर पर्दा डालने की हर संभव कोशिश की जा रही है, जबकि उत्तर प्रदेश के किसानों की हालत इस समय यह है कि उनकी आय दुगनी होनी तो दूर खेतों में फसल उगाने के लिए लगाई गई लागत भी बिक्री किए जाने के बाद नहीं निकल पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने साढे 4 साल के कार्यकाल में हर मोर्चे पर बुरी तरह से असफल रही है। समाज के किसी भी वर्ग को उसने राहत पहुंचाने का काम नहीं किया है।