किसानों की बदहाली को छिपा नहीं सकती योगी सरकार: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को किसानो की बदहाली का जिम्मेदार बताते हुये कहा;
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को किसानो की बदहाली का जिम्मेदार बताते हुये कहा कि विज्ञापन देकर अन्नदाताओं की बदहाली को छिपाया नहीं जा सकता।
कानपुर देहात में फसल बर्बादी को लेकर किसान की आत्महत्या की रिपोर्ट के संदर्भ में प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट किया " किसान इस देश की आत्मा हैं। उप्र सरकार फुल पेज विज्ञापन देकर किसानों की बदहाली छिपा नहीं सकती। बताइए आपने क्या किया।"
उन्होने इसी ट्वीट में पांच सवाल सरकार से किये जिसमें उन्होने कहा छुट्टा पशुओं की समस्या,फसल नुकसान के मुआवजे,गन्ना मूल्य के भुगतान,काले कृषि कानूनों और महंगाई और बिजली के दाम को लेकर सरकार ने क्या किया।
वार्ता