दिन में मिली जीत रात में कर दिया दलबदल- सिलसिला तेज होने के आसार

भारत राष्ट्र समिति के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले एमएलए ने दिन में मिली जीत के बाद रात के अंधेरे में दल बदल कर दिया है।

Update: 2023-12-04 05:35 GMT

हैदराबाद। विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस को मिली बंपर जीत के बाद अब अन्य दलों में दलबदल का सिलसिला शुरू हो गया है। भारत राष्ट्र समिति के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले एमएलए ने दिन में मिली जीत के बाद रात के अंधेरे में दल बदल कर दिया है।

सोमवार को तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर रविवार को हुई काउंटिंग में कांग्रेस को राज्य में बहुमत के साथ जीत हासिल होने पर अब अन्य दलों में भगदड़ मचनी शुरू हो गई है।सरकार बनाने के लिए जरूरी 60 सीटों का आंकड़ा पार करने वाली कांग्रेस के खाते में 64 सीट आने के बाद मौजूदा सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति के खाते में 39 सीटें आई है। भारतीय जनता पार्टी को भी आठ विधानसभा क्षेत्र में कामयाबी मिली है।

उधर अपने गढ तक सीमित रहे असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को 0.49 फीसदी वोटों के नुकसान के साथ केवल 7 सीट हाथ लगी है। चुनाव में मिली हार के बाद के चंद्रशेखर राव ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसे राज्यपाल द्वारा स्वीकार कर लिया है।

राज्य में भारत राष्ट्र समिति को मिली हार के बाद अब पार्टी छोड़ने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। भद्राचलम विधानसभा सीट से भारत राष्ट्र समिति के टिकट पर इलेक्शन जीतने वाले विधायक तलन वेंकटेश्वर राव रविवार की देर रात सीधे हैदराबाद पहुंचे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से मुलाकात करने के बाद वह उनके सामने कांग्रेस में शामिल हो गए। बीआरएस के एक विधायक के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब कई अन्य विधायकों के भी पाला बदल करने के अनुमान लगायें जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News