सपा मुखिया को क्षत्रिय महासभा ने दिखाएं काले झंडे- जमकर की नारेबाजी

सांसद रामजीलाल सुमन के साथ पार्टी मुखिया का भी विरोध कर रहे हैं।;

Update: 2025-04-11 08:29 GMT

अलीगढ़। पार्टी नेता की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का विरोध करते हुए क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाते हुए जोरदार नारेबाजी की।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की नेता नजीबा खान जीनत की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए अलीगढ़ पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का विरोध करते हुए क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने सपा सुप्रीमो को काले झंडे दिखाये और इस दौरान जोरदार नारेबाजी की।


समाजवादी पार्टी के मुखिया के अलीगढ़ एयरपोर्ट पर आने की जानकारी मिलने के बाद सवेरे ही क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता काले झंडे लेकर रास्ते पर पहुंच गए थे।

जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरे समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो की गाड़ी सड़क से होते हुए गुजरी वैसे ही पहले से मौके पर जमा क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे बाजी के साथ सपा मुखिया को काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए।

अचानक हुए इस घटनाक्रम से सकपकाए पुलिस कर्मियों ने सपा मुखिया को काले झंडे दिखा रहे क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं को सड़क पर दूर तक दौड़ाया।

पुलिस ने इस दौरान क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया है।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पिछले दिनों दिए गए अपने बयान में राणा सांगा को गद्दार कहा था उसी समय से क्षत्रिय समाज के लोग समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के साथ पार्टी मुखिया का भी विरोध कर रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News