राज्यमंत्री के इस्तीफे से SPमुखिया को मिला बोलने का मौका-कसा ऐसा तंज
योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चल जाता है।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफा देने से राजनैतिक गलियारों में मची हलचल के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भी बोलने का मौका मिल गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चल जाता है।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे को हाथों हाथ लेते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊपर अपना तंज कसा है। सपा मुखिया ने अपने ट्वीट में कहा है कि जहां मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले, ऐसी भेदभाव वाली भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है। ट्विटर में नीचे की तरफ सरकार पर हमलावर होते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं दलित और पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के साथ जुड़ा था, परंतु इस सरकार में अब उन्हीं की उपेक्षा हो रही है जिससे दलितों एवं पिछड़ों का अपमान हो रहा है।
दलित समाज का राज्य मंत्री होने के कारण मेरे किसी भी आदेश पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।