लॉरेंस पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की सीट से चुनाव में ठोकेगा ताल?

यह निर्वाचन क्षेत्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी का था।

Update: 2024-10-27 06:48 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए अगले महीने होने वाले चुनाव में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हाल ही में गोलियों का निशाना बने पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की सीट से इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में उतरेगा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इलेक्शन लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। चुनाव आयोग में पंजीकृत उत्तर भारतीय विकास सेना की ओर से लॉरेंस बिश्नोई का नामांकन दाखिल करने के लिए रिटर्निंग आफिसर से परमिशन की मांग की गई है।

रिटर्निंग ऑफिसर से एबी फॉर्म की मांग करते हुए उत्तर भारतीय विकास सेना की ओर से कहा गया है कि संगठन पश्चिम बांद्रा निर्वाचन क्षेत्र से लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से नामांकन दाखिल करना चाहता है।

उत्तर भारतीय विकास सेना के नेता सुनील शुक्ला ने कहा है कि हम राज्य की पश्चिम बांद्रा निर्वाचन सीट से लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से नामांकन दाखिल करना चाहते हैं, यह निर्वाचन क्षेत्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी का था।Full View

Tags:    

Similar News