जनसभा में आखिर क्यों बोल पड़े अखिलेश ना देना सपा को वोट

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में सूबे की कानून व्यवस्था इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बन रही है;

Update: 2022-02-16 10:40 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में सूबे की कानून व्यवस्था इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बन रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता हर चुनाव सभा में जनता से वोट मांगते हुए कह रहे हैं कि गठबंधन सरकार आई तो सूबे में पहले की तरह गुंडागर्दी बढ़ जाएगी। बीजेपी के इस आक्रामक अभियान को लेकर अब सपा मुखिया को सफाई देनी पड़ रही है। सूबे की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का वायदा करते हुए अखिलेश यादव ने आज हुई जनसभा में कह दिया है कि जिन्हें कानून का सम्मान नहीं करना है या गठबंधन की सरकार आने पर लोगों पर अन्याय करना की इच्छा है तो वह सपा को कतई वोट ना दें।

बुधवार को औरैया में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा है कि उनकी पार्टी की सरकार में पुलिस को 100 नंबर वाली गाड़ी दी गई थी। ताकि गांव और खेत में भी अगर कहीं झगड़ा हो जाए तो गरीब मिल नंबर मिलाकर पुलिस को मदद के लिए बुला ले और उसे दूरदराज से चलकर थाने में जाने की जरूरत ही ना पड़े। उन्होंने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने अब 100 नंबर का 112 कर दिया है जैसे ही पुलिस की पीआरवी 112 हुई वैसे ही हमारी पुलिस का इन्होंने कबाड़ा कर दिया। उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए यदि हमें 100 नंबर वाली गाड़ी बढ़ानी पड़ी तो हम उनकी संख्या में जरूर बढ़ोतरी करेंगे ताकि हमारे गरीब और किसान पर जब कभी भी संकट आए तो वह मदद के लिए पुलिस को बुला ले।

Tags:    

Similar News