भाजपा से बागी होकर पर्चा भरने वाले प्रत्याशी की घर के बाहर टहलते समय..
निर्दलीय मैदान में उतरकर इलेक्शन लड़ने वाले प्रत्याशी की घर के बाहर टहलते समय जान चली गई है।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए निर्दलीय मैदान में उतरकर इलेक्शन लड़ने वाले प्रत्याशी की घर के बाहर टहलते समय जान चली गई है। घटना को लेकर परिवार, शुभचिंतकों और राजनीतिक जगत ने गहरा दुख जताते हुए इस घटना को गहरा आघात बताया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश कुमार रोशन ने पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए 15 नवंबर को राजेश कुमार रोशन ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था।
सच्चिदानंद विचार मंच के संयोजक के रूप में जाने पहचाने जाने वाले राजेश कुमार रोशन ने नामांकन के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था कि क्षेत्र के लिए कोई उम्मीदवार योग्य उम्मीदवार नहीं लाकर मिथिला से प्रत्याशी उतारा गया है जो यहां के लिए अनुचित है।
रविवार को घर के बाहर टहलते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।