आंधी आये या तूफान नहीं रूकेगा विकास का अभियान- धामी

हरेला क्लब द्वारा आयोजित उत्तरायणी मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी।

Update: 2023-01-15 13:52 GMT

नैनीताल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को टनकपुर में हरेला क्लब द्वारा आयोजित उत्तरायणी मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि चाहे आंधी आये या तूफान नहीं रूकेगा विकास का अभियान। धामी ने चंपावत दौरे पर टनकपुर में 56 करोड़ की लागत से बनने वाले बस अड्डे की भूमि का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान चंपावत व लोहाघाट विधानसभा की 87.28 करोड़ रुपये लागत की 19 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।

उन्होंने इस मौके पर लोगों को उत्तरायणी व मकर संक्राति की शुभकामनायें देते हुए कहा कि नमामि गंगे के तहत टनकपुर स्थित मां शारदा नदी को भी सम्मिलित कर लिया गया है। इस योजना के तहत शारदा नदी के साथ ही उससे जुड़ने वाले सभी नदी व नालों का विकास किया जायेगा और उन पर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जायेगा।

उन्होंने आगे कहा कि टनकपुर जल्द बड़े शहरों से रेल सेवा से जुड़ जायेगा और इसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही कहा कि टनकपुर-सितारगंज मार्ग को फोरलेन बनाने के लिये केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात की गयी है। उन्होंने कहा कि आंधी या तूफान भी आये तो प्रदेश में विकास का अभियान नहीं रूकेगा। राज्य वर्ष 2025 तक अग्रणी राज्यों में शुमार होगा। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की तर्ज पर टनकपुर का विकास किया जायेगा।

इस दौरान उन्होंने अपनी चंपावत विधानसभा के लिये कुछ घोषणायें भी कीं। उन्होंने टनकपुर-बनबसा व चंपावत विधानसभा के आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण के साथ ही राजमार्ग 109, 110 के सुधारीकरण व ललुवापानी-बनलेख प्रस्तावित मार्ग के सुधारीकरण के साथ ही पुनर्निर्माण की बात भी कही। इसके अलावा उन्होंने टनकपुर के गांधी मैदान में एक कम्युनिटी हाल भी बनाये जाने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने टनकपुर में अंतर्राज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) के लिये प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। यहां 106 बीघा भूमि पर 56 करोड़ की लागत से आईएसबीटी का निर्माण किया जाना है। शासन की ओर से 56 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिल गयी है।

इस दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रस्तावित बस अड्डे की क्षमता 200 बसों की होगी। साथ ही इसमें हाईटेक शौचालय, कैंटीन व दुकानों के अलावा दो एसी हॉल का निर्माण किया जायेगा। मुख्य बाजार व रेलवे क्रासिंग के पास बस स्टेशन के करीब तीन बीघा जमीन में अंडर ग्राउंड पार्किंग व मॉल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे मां पूर्णागिरी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा और यह संख्या बढ़कर 50 लाख से अधिक पहुंच जायेगी। उन्होंने शारदा घाट पर भी बेहतर सुविधा जुटाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

Tags:    

Similar News