केस दर्ज होने पर बीजेपी सांसद को पता चला पॉक्सो बेजा कानून- बोले..

उन्होंने दंभ भरते हुए कहा है कि वह इस कानून को बदलने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे।

Update: 2023-05-26 05:32 GMT

नई दिल्ली। रैसलर्स द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर अपने खिलाफ पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज हुए मामले को लेकर बुरी तरह से भड़के भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि इस कानून का देशभर में गलत इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस कानून को बदलने के लिए वह सरकार को मजबूर करेंगे।

राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे रैसलर्स द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले को लेकर अपने खिलाफ पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज हुए मुकदमे से भडके बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अब पता चला है कि देश भर में इस कानून का बेजा तरीके से इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने दंभ भरते हुए कहा है कि वह इस कानून को बदलने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे।Full View

उल्लेखनीय है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है। काफी हाय तौबा मचने के बाद दर्ज हुए इस मुकदमे के अंतर्गत अब रेसलर द्वारा उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मुख्य बात यह है कि इस मामले को लेकर सर्व खाप पंचायत भी रेसलर्स को अपना समर्थन दे चुकी है।

Tags:    

Similar News