राहुल गांधी ने सार्वजनिक बहस का चैलेंज स्वीकारा तो भाजपा बोली आप कौन?

स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक मंच से देश के सामने अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करना एक सकारात्मक पहल होगी।

Update: 2024-05-12 04:39 GMT

नई दिल्ली। रिटायर जज एवं भारत के कानून आयोग के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार की ओर से लिखे गए पत्र के मुताबिक राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर सार्वजनिक बहस का न्योता स्वीकार करने को लेकर भाजपा ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी से पूछा है कि आप कौन?

दरअसल सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर बीते दिनों रिटायर्ड जज मदन बी लोकुर, भारत के कानून आयोग के पूर्व अध्यक्ष अजीत पी शाह एवं वरिष्ठ पत्रकार एन राम ने चिट्ठी लिखते हुए लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर बहस के लिए देश के नेताओं को आमंत्रित करते हुए कहा था कि बहस का प्रस्ताव गैर पक्षपात पूर्ण एवं प्रत्येक नागरिक के हित में है।

इस चिट्ठी के जवाब में राहुल गांधी ने लिखी अपनी पोस्ट में कहा था कि प्रमुख पार्टियों के लिए स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक मंच से देश के सामने अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करना एक सकारात्मक पहल होगी।

राहुल गांधी ने कहा कि देश को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहस में भाग लेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ निमंत्रण को लेकर चर्चा की है और वह इस बात को लेकर सहमत हुए हैं कि इस तरह की बहस से लोगों को हमारे दृष्टिकोण को समझने में मदद मिलेगी और वह एक अच्छा विकल्प चुनने में सक्षम होंगे। राहुल गांधी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए सवाल उठाया है कि क्या राहुल गांधी कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार है?

Tags:    

Similar News