जब प्रमोद त्यागी ने कपिल देव अग्रवाल को बताया नगर विकास मंत्री
प्रमोद त्यागी ने जब व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के मंत्री कपिल देव अग्रवाल को नगर विकास मंत्री बता दिया।
मुजफ्फरनगर। जैन समाज के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में चल रहे अनशन पर पहुंचे प्रमोद त्यागी ने जब व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के मंत्री कपिल देव अग्रवाल को नगर विकास मंत्री बता दिया।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के जैन अतिथि भवन पर झारखंड के सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने को लेकर जैन समाज प्रदर्शन चल रहा था। 2 जनवरी से जैन समाज का अनशन भी चल रहा था। आज केंद्र सरकार ने अपने उस नोटिफिकेशन को वापस ले लिया, जिसमें जैन समाज के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किया गया था। जैसे ही केंद्र सरकार ने अपना फैसला वापस लिया ऐसे ही जैन अतिथि गृह पर जैन समाज के लोगों ने हर्षोल्लास मनाना शुरू कर दिया।
इस मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने वहां मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के मंत्री कपिल देव अग्रवाल को अपने संबोधन में नगर विकास मंत्री बता दिया। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरत में थे कि उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल के जिला अध्यक्ष को अपने जिले की विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री के पद की भी जानकारी नहीं है। हालांकि बराबर से इशारों होने पर भूल सुधार करते हुए उन्होंने कपिल देव को बाद में कौशल विकास मंत्री बताया।