जब मंत्री कपिल देव के सामने कबाड़ी ने की योगीराज की तारीफ
जब मंत्री कपिल देव के सामने एक कबाड़ी ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी मॉडल की जमकर तारीफ की
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से के बाद से कानून व्यवस्था में बड़े बदलाव की झलक खतौली विधानसभा के उपचुनाव में भी तब दिखाई पड़ी जब मंत्री कपिल देव के सामने एक कबाड़ी ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी मॉडल की जमकर तारीफ की। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इसको काफी पसंद किया है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई कराई। उसकी बानगी 2022 के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिली थी, जब उनका नाम बाबा बुलडोजर रख दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपराध खिलाफ कार्रवाई का बुलडोजर इतना मशहूर हुआ कि देश-विदेश तक इसके चर्चे हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त छवि का ही नतीजा था कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचते हुए दोबारा से सत्ता में वापसी की।
मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर भाजपा के विधायक विक्रम सैनी की सजा के बाद उपचुनाव हो रहा है। इस चुनाव में भाजपा की जीत की जिम्मेदारी मुजफ्फरनगर शहर से तीसरी बार विधायक और मंत्री कपिल देव अग्रवाल के कंधों पर भी है। आज कपिल देव अग्रवाल अपनी टीम के साथ खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा में डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल और उनकी टीम योगी आदित्यनाथ के सरकार के विकास कार्यों को गिना रहे थे।
सुबह के लगभग 11:30 बज रहे थे तभी एक रेडी पर कबाड़े का काम करने वाला नौजवान सचिन उस जगह पहुंचा और उसने रुकते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराध पर लगाम की तारीफ शुरू कर दी। उसने मंत्री कपिल देव के सामने कहा कि तुम्हें वोट मांगने आने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था पर बहुत काम किया है। कबाड़ी सचिन ने क्या बताया। आप भी पढ़िए *मैं हूं कबाड़ी, भाई मजे आ रहे हैं, अब कोई रास्ते में ना कोई छेड़ता है। उसका कहना है नहीं तो पहले कहा जाता था, यह देख कट्टा (देसी तमंचा), जेब में क्या ले रहा है, हमें दे दे। 10 हजार हो पचास हजार हो या एक लाख हमें दे दे। अब तो आराम से घूमो किसी भी गांव में, किसी भी टाइम, टेंशन फ्री है, अब तो बिल्कुल। जब मंत्री कपिल देव ने उससे पूछा कि योगीराज कैसा चल रहा है तो उसका तपाक से जवाब था * बेहतरीन, हमारे लिए तो बढ़िया चल रहा। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इसकी काफ़ी तारीफ़ भी की है।