गए थे पहलवानों को न्याय दिलाने- कुरुक्षेत्र में खुद महाभारत कर बैठे
खाप नेताओं का कहना है कि महिला पहलवानों के अलावा किसानों के पेंडिंग पड़े मुद्दों पर भी बातचीत होनी चाहिए।
कुरुक्षेत्र। महाभारत की लड़ाई का मुख्य स्थान माने जाने वाले कुरुक्षेत्र में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए पहुंचे खाप संगठनों के चौधरी एवं किसानों के बीच खुद महाभारत हो गई। खाप और किसान प्रतिनिधियों के बीच हुए विवाद की नोबत हाथापाई तक पहुंच गई। खाप नेताओं का कहना है कि महिला पहलवानों के अलावा किसानों के पेंडिंग पड़े मुद्दों पर भी बातचीत होनी चाहिए। महापंचायत में किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत समेत 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो पहलवानों के मामले में आगामी फैसला लेगी। शुक्रवार को कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने नाबालिग पहलवान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि अगर नाबालिग होना बताई जा रही पहलवान बालिग है तो उसमें भी तो कोई धाराएं होती होंगी।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार महिला पहलवानों के मामले को लेकर कुछ नहीं करेगी तो देश की छवि खराब होगी। महिला पहलवानों के मुद्दे को अब इंटरनेशनल स्तर पर ले जाया जाएगा। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने बैठी महिला पहलवानों के साथ खींचतान की घटना नहीं होती तो आज सर्व खाप पंचायत के चौधरी और प्रतिनिधि कुरुक्षेत्र में इकट्ठा नहीं हुए होते। उन्होंने कहा है कि तोप तमंचे वाली सरकार के साथ मुकाबला नहीं किया जा सकता है। परंतु जेल जाना भी आंदोलन का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा है कि 5 जून को अयोध्या में होने वाली बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की रैली को खुद संतो ने कैंसिल किया है।