गये थे दा कश्मीर फाइल्स देखने-वापिस लौटे आंखों में लेकर आंसू

कश्मीर में हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार को देखा और उसके दर्द को महसूस करने के बाद अपनी आंखों में आंसू लेकर वापस लौटे।

Update: 2022-03-19 12:19 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रबुद्ध जनमंच एवं रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन के सदस्य दा कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए पहुंचे। जहां सदस्यों ने परिवार के साथ कश्मीर में हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार को देखा और उसके दर्द को महसूस करने के बाद अपनी आंखों में आंसू लेकर वापस लौटे।

जिला मुख्यालय पर प्रबुद्ध जनमंच एवं रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा शुक्रवार को दा कश्मीर फाइल्स फिल्म का देखने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। जिसमें संस्था के सदस्यों ने परिवार के साथ कश्मीर में हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार को देखा और उस दर्द को महसूस किया। जिस प्रकार से फिल्म में दिखाया गया है उसके मुताबिक एक आजाद राष्ट्र में धर्म के नाम पर इस प्रकार के अमानवीय कृत्य के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता और उससे भी बड़ा दुख इस बात का है कि राजनैतिक दलों ने कश्मीरी पंडितों के उद्धार और पुनर्वास के लिए जरा भी रुचि नहीं दिखाई। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक पूर्व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पंकज जैन, श्री राम कॉलेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष निशांक जैन , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह बृजेश, सचिव नीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनय सिंघल, उपाध्यक्ष कौशल कृष्ण, रोटरी मिटाउन के अध्यक्ष राकेश राठी, वरिष्ठ उद्योगपति शशांक जैन, अनुज गोयल, डॉ रजत गोयल, निशांत गर्ग, चंद्र मोहन जैन, दीपक अग्रवाल, सचिन मित्तल, सुनील अग्रवाल, सिद्धांत जैन, जितेंद्र छाबड़ा, शैलेश कुछल, देवेंद्र अरोरा, अमित कुछल, भुवनेश गुप्ता, आदि अनेक सदस्य परिवार के साथ उपस्थित रहे।

पूरा थिएटर प्रबुद्ध जनमंच एवं रोटरी मिड्टाउन के सदस्यों से भरा रहा। डॉक्टर पंकज जैन एवं निशांक जैन ने कहा कि यह फिल्म इस मायने में बहुत अच्छी है कि इसमें उस सच को विस्तार से भारत के नागरिकों को बताया गया जो इतने वर्षों तक आम जनता से छुपाया गया। इन बातों को जानना प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत जरूरी है, जिससे इस प्रकार की घटनाएं दोबारा ना हो। फिल्म देखकर बाहर निकले प्रत्येक दर्शक के चेहरे पर दर्द और गुस्से का भाव था, प्रबुद्ध जनमन के वरिष्ठ सदस्य एवं माया थिएटर के मालिक डॉ प्रणव गर्ग का सहयोग अतुलनीय रहा।

Tags:    

Similar News