नगर निकाय चुनाव के लिये मतदान शुरू, मतदाताओं में दिखा उत्साह
यहां करीब 16,284 कर्मचारी और 25,800 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।;
नैनीताल, उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिये मतदान गुरुवार सुबह 08:00 बजे से शुरू हुआ और मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे चलेगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य में 11 नगर निगमों में महापौर और कुल 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों क्षेत्रों में अध्यक्ष और सभासदों के निर्वाचन के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई है। यहां के मतदाता मतदान करने के लिये काफी उत्साहित नजर आये।
आयोग के अनुसार, इस बार यहां बैलेट पेपर के माध्यम से करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता 1,516 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। यहां करीब 16,284 कर्मचारी और 25,800 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। नगर पालिका किच्छा और नरेंद्रनगर इस चुनाव में शामिल नहीं है।
पिछले छह वर्षों के दौरान, राज्य में नगर निगमों की संख्या 11 हो चुकी है। श्रीनगर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर निगमों में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। इससे पहले, वे नगर पालिकाएं थीं।
पर्यटक नगरी नैनीताल और हल्द्वानी में मतदाता सुबह ही वोट देने के लिये मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये। कुछ मतदान केन्द्रों पर लंबी लाइन देखी गयी। इनमें वृद्धजनों और महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही।
नैनीताल में राज्य अतिथि गृह में मतदान करने आये बुजुर्ग मतदाता मथुरा प्रसाद पांडे ने कहा कि वह सुबह करीब 07:45 बजे लाइन में लग गये थे और उन्होंने लाइन में लग कर सर्वप्रथम मतदान किया।
एक अन्य बुजुर्ग महिला मतदाता जानकी जोशी ने कहा, “मतदान हमारा अधिकार है और साथ ही कर्तव्य है, इसलिये हर मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए।”
चुनाव के मद्देनजर, पुलिस ने प्रदेश में 185 चेकिंग बैरियर स्थापित किए गए हैं। इनमें 117 बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। बाकी बैरियरों पर वीडियो कवरेज की जा रही है। प्रदेश भर में कुल 105 मोबाइल टीम और 109 क्यूआरटी काम कर रही हैं।