विधायक पर ग्रामीणों ने किया हमला- कप्तान ने किया दौरा
विधायक के ऊपर भारी संख्या में ग्रामीणों ने हमला कर दिया;
नई दिल्ली। एलुरु जिले के द्वारका तिरुमाला मंडल के जी कोथापल्ली गांव में शनिवार को उस समय तनाव पैदा हो गया, जब सत्तारुढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक तलारी वेंकट राव के ऊपर भारी संख्या में ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस कुछ गांव वालों की मदद से विधायक को बचाकर स्कूल ले गयी।
उल्लेखनीय है कि आज वाईएसआर कांग्रेस के स्थानीय नेता गंजी प्रसाद की गांव के कुछ अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिसके बाद तलारी वेंकट राव शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने गांव पहुंचे थे।
गांव में विधायक को देखते ही गुस्साये ग्रामीणों ने घेर कर उनपर हमला कर दिया। पुलिस और कुछ ग्रामीणों ने उनको सुरक्षा देकर कड़ी मशक्कत के साथ स्कूल पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने गांव का दौरा किया, जिसके बाद यहां अतिरिक्त बल को तैनात किया गया।