अखिलेश के काफिले में टकराये शामिल वाहन- कई लोग घायल
अखिलेश यादव के काफिले में शामिल समर्थको के करीब छह वाहन आपस में टकरा गए
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार को माधौगंज मार्ग पर फरहतनगर रेलवे क्रासिंग के निकट समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले में शामिल समर्थको के करीब छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने हरपालपुर आये अखिलेश यादव का आज काफिला जब समर्थको के वाहन के काफिले के संग मल्लावां कार्यालय से हरपालपुर जाने के लिए निकला तो रास्ते में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर माधौगंज मार्ग पर फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रेकर के निकट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फ्लीट में शामिल वाहन आगे निकल गए और काफिले में शामिल कार्यकर्ता ने ब्रेकर के कारण कार में ब्रेक लगा दी, जिसके चलते पीछे चल रहे वाहन आपस मे टकरा गए।
हादसे में वाहनों में सवार रूदामऊ के नसीम खान, बिलग्राम के मुनेंद्र यादव, संडीला के वसीम वारसी और कप्तान सिंह घायल हो गए। घायलों को कार्यकर्ताओं ने कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन नहीं टकराए थे। पीछे चल रहे कार्यकर्ताओं के वाहन टकराए हैं। घायलों को अस्पताल भेज गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया अखिलेश यादव को आज थाना हरपालपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होना था एक्सप्रेस वे से थाना मल्लावां हो करके वह अपने गंतव्य को जा रहे थे फरहत नगर क्रॉसिंग पार करने के बाद पीछे से जो अन्य गाड़ियां उनके साथ लगी हुई थी। फ्लीट के अलावा किसी एक गाड़ी ने आगे ब्रेक मार दी पीछे दो तीन गाड़ियां चपेट में आ गई जिसमें दो-तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
वार्ता