BJP प्रत्याशी द्वारा वोट देने गयी महिलाओं के नकाब हटाने पर बवाल- FIR दर्ज
पोलिंग बूथ पर पहुंची महिलाओं के भाजपा प्रत्याशी द्वारा नकाब उठकर मुंह देखने को लेकर बवाल हो गया है
हैदराबाद। लोकसभा चुनाव-2024 के आज हो रहे चौथे चरण के मतदान के दौरान वोट देने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंची महिलाओं के भाजपा प्रत्याशी द्वारा नकाब उठकर मुंह देखने को लेकर बवाल हो गया है। इस मामले को लेकर हैदराबाद पुलिस द्वारा बीजेपी की फायर ब्रांड नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमवार को लोकसभा चुनाव-2024 के चौथे चरण के मतदान के दौरान हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता माधवी लता का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुर्का पहनकर पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंची मुस्लिम महिलाओं से बीजेपी कैंडिडेट अपना चेहरा दिखाने को कहती है, जिससे वोटर आईडी कार्ड पर छपी फोटो से उनके फोटो को मैच किया जा सके।
इस मामले को लेकर मजे बवाल के बाद अब हैदराबाद पुलिस द्वारा भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ रही फायर ब्रांड नेता माधवी लता चारों तरफ चर्चाएं बटोर रही है।
भारतीय जनता पार्टी ने माधवी लता को चार बार के एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है।