विधानसभा के बाहर हंगामा- आपस में भिड़े MLA- 50 खोके एकदम ओके
एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों के लिए 50 खोके एकदम ओके का नारा लगाते हुए उनके ऊपर 50 करोड रूपये लेकर बिक जाने के आरोप लगाए
मुंबई। मानसून सत्र के पांचवे दिन उद्धव ठाकरे एवं एकनाथ शिंदे गुट के विधायक आपस में इस कदर भिड गए कि दोनों दलों के विधायकों ने एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की की एवं विधानसभा की सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों के लिए 50 खोके एकदम ओके का नारा लगाते हुए उनके ऊपर पचास करोड रूपये लेकर बिक जाने के आरोप लगाए।
बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र के पांचवे दिन की शुरुआत सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच हुए हंगामे से हुई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायक आपस में इस कदर बुरी तरह से भिड गए कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे के साथ जमकर धक्का-मुक्की की।
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों ने एकनाथ शिंदे गुट के ऊपर 50 करोड रूपये लेकर बिक जाने का आरोप लगाते हुए 50 खोके एकदम ओके का नारा भी जोरदार ढंग से बुलंद किया। इस नारे की आड़ में एकनाथ शिंदे गुट के ऊपर 50 करोड रूपए लेकर बिक जाने के गंभीर आरोप लगाए गए।
उधर महंगाई और किसानों के मुद्दे उठाने और सरकार से इसे लेकर जवाब मांगने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अपने साथ गाजर लेकर विधानसभा में पहुंचे।
दोनों गुटों के बीच गाजर को लेकर छीनाछपटी शुरू गई। हंगामा शांत होते नही देख दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने आगे आते हुए हंगामा काट रहे विधायकों को शांत कराया। तब कहीं जाकर सदन की कार्यवाही शुरू हो सकी।