यूपी निकाय चुनाव- जनपद में खूब डल रहे हैं वोट- मतदाताओं की लगी कतार
जिला मुख्यालय पर मुजफ्फरनगर पालिका परिषद के लिए 11.00 बजे तक अन्य शहरों एवं कस्बों के मुकाबले मतदान का प्रतिशत कम रहा है
मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली एवं मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के अलावा चरथावल, पुरकाजी, बुढाना, शाहपुर, सिसौली, जानसठ, मीरांपुर एवं भोकरहेड़ी में नगर पंचायत के लिए हो रहे चुनाव के मतदान में मतदाताओं द्वारा भारी रूचि दिखाई गई है। प्रातः 11.00 बजे तक नगर पंचायत क्षेत्रों के अलावा खतौली नगर पालिका परिषद के मतदान में लोगों ने हिस्सा लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। हालांकि जिला मुख्यालय पर मुजफ्फरनगर पालिका परिषद के लिए 11.00 बजे तक अन्य शहरों एवं कस्बों के मुकाबले मतदान का प्रतिशत कम रहा है।
बृहस्पतिवार को जनपद के मुजफ्फरनगर एवं खतौली नगर पालिका परिषद तथा भोकरहेड़ी, मीरापुर, जानसठ, सिसौली, शाहपुर, बुढाना, पुरकाजी और चरथावल में प्रातः 11.00 बजे तक भारी संख्या में मतदान हुआ है। मुजफ्फरनगर पालिका परिषद के लिए हो रहे मतदान में 11.00 बजे तक 83846 वोट ही पड सके हैं। 99.89 प्रतिशत के साथ मुजफ्फरनगर के मतदाता मतदान के मामले में फिसड्डी रहे हैं।
नगर पालिका परिषद खतौली के लिए हो रहे मतदान में भारी रुचि दिखाते हुए 11.00 बजे तक 16079 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दे चुके थे। यहां पर मतदान का प्रतिशत 11.00 बजे तक 25.46 रहा है। इसी तरह नगर पंचायत चरथावल में 11.00 बजे तक 4191 वोट पड़ चुके थे यहां पर मतदान का प्रतिशत 22.98 रहा है। नगर पंचायत बुढ़ाना में 8724 मतदाता 11.00 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट प्रतिशत को 26.48, नगर पंचायत शाहपुर में 4986 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। यहां पर मतदान का प्रतिशत 30.53 रहा है।
नगर पंचायत सिसौली के लिए 11.00 बजे तक 3172 मतदाता अपने वोट डाल चुके थे। यहां पर मतदान का प्रतिशत 24.90 रहा है। नगर पंचायत जानसठ में 11.00 बजे तक 4986 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। यहां पर मतदान का प्रतिशत 27.98 रहा है। नगर पंचायत मीरापुर में 6883 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान के प्रतिशत को 28.45 तक पहुंचा चुके थे। नगर पंचायत भोकरहेड़ी में 4165 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। यहां पर मतदान का प्रतिशत 27.16 रहा है।