संकट में उद्धव-प्रमोशन में आरक्षण,रिफाइनरी के मुद्दे पर अडी कांग्रेस

उद्धव की महाविकास अघाडी सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है।

Update: 2021-05-27 06:11 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ उद्धव की महाविकास अघाडी सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है। ऊपरी तौर पर सामान्य दिखाई दे रहे गठबंधन के तीनों दलों में तलवारें खिंची हुई है। शिवसेना के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की ओर से प्रमोशन पर आरक्षण पर रोक लगाने और नाईन ऑयल रिफाईनरी के प्रोजेक्ट को ठप्प करने के मामले का कांग्रेस ने विरोध किया है। अटकले कुछ ऐसी भी लगाई जा रही है यदि सरकार कांग्रेस के मुद्दों पर सहमत नहीं होती है तो वह सरकार से पल्ला झाड़ कर अलग हो सकती है। हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने इस प्रकार की अटकलों को फिलहाल खारिज किया है।

बृहस्पतिवार को होने वाली महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने कहा है कि कांग्रेस ने सीएम उद्धव ठाकरे को प्रमोशन में आरक्षण और रिफाइनरी के मामले को लेकर पत्र जरुर लिखा है। लेकिन समर्थन वापस लेने की धमकी नहीं दी है। उन्होंने कहा है कि प्रमोशन में आरक्षण को हटाने पर सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। इस मुद्दे को अब कैबिनेट बैठक में एक बार फिर से उठाया जा सकता है।

उधर राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे को लेकर कुछ ज्यादा ही आक्रमक है। उनका कहना है कि प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने और एक बड़ी सरकारी नौकरियों को वर्तमान के आधार पर भरने के संबंध में 7 मई को जारी किया गया राज्य सरकार का आदेश तत्काल रद्द होना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कोंकण की नाईल ऑयल रिफायनरी पर काम आगे बढ़ाने में सरकार को सलाह दी है। रत्नागिरी जनपद में आये ताउते चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे नाना पटोले ने कहा है यह परियोजना जनपद के अलावा पूरे कोंकण क्षेत्र के लिए लाभदायक होगी।

Tags:    

Similar News