भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की में दो मुस्लिम भी बने राष्ट्रीय..

BJP ने इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम में दो मुसलमानों को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

Update: 2023-07-29 06:37 GMT

नई दिल्ली। बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस बार  की टीम में दो मुसलमानों को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। गौरतलब है कि आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नई टीम का गठन कर दिया है। इस टीम में वैसे तो तीन दर्जन के लगभग पदाधिकारी की घोषणा की गई है लेकिन इसमें दो मुस्लिम नाम महत्वपूर्ण है । बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दो उपाध्यक्ष मुस्लिम समुदाय से बने हैं, जिनमें से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के कुलपति रहे और वर्तमान में भाजपा के एमएलसी प्रोफेसर तारीख मंसूर व केरल के रहने वाले पूर्व सांसद एपी अब्दुल्ला कुट्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है । जानिए कौन है तारिक मंसूर और अब्दुल्ला कुट्टी।

प्रोफेसर तारिक मंसूर अलीगढ़ विश्वविद्यालय मुस्लिम विश्वविद्यालय ( एएमयू) के साल 2017 में कुलपति बनाए गए थे। वर्ष 2022 में उनका एएमयू के कुलपति के पद का कार्यकाल समाप्त हो गया था लेकिन भाजपा से जुड़ाव होने के कारण उनको 1 साल का सेवा विस्तार दे दिया गया था। इसके बाद तारिक मंसूर और आरएसएस तथा भाजपा नेताओं के बीच संबंध मधुर होते चले गए। यही वजह रही कि जब उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की सीटों के लिए प्रत्याशी तय किया जा रहे थे तब बीजेपी आला कमान ने एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर को उत्तर प्रदेश की विधान परिषद के सदस्य के रूप में चुन लिया था, हालांकि इसके बाद उम्मीद जाता जा रही थी कि प्रोफेसर तारिक मंसूर को उत्तर प्रदेश सरकार में कोई महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट मिल सकता है लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बनने के बाद उनके मंत्री बनने का रास्ता बंद हो गया है।


इसके साथ ही भाजपा ने जिस अब्दुल्ला कुट्टी को अपना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है, वह मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। अब्दुल्ला कुट्टी कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी में कम कर चुके हैं। अब्दुल्ला कुट्टी 1999 व 2004 में केरल की कन्नूर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। इसके साथ ही वह कन्नूर विधानसभा सीट से वर्ष 2009 में विधायक भी चुने गए थे । इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक मंच से तारीफ करने के बाद अपनी पार्टी द्वारा आलोचना करने से आहत होकर एपी अब्दुल्ला कुट्टी ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी। वह केरल में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष के रूप में भी कम कर चुके हैं तथा अब उनको बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महामंत्री बनाया गया है।Full View

Tags:    

Similar News