तुम्हारी भी जय जय, हमारी भी जय जय- सिद्धारमैया सीएम शिवकुमार डिप्टी CM
कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बातचीत के बाद सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम और डीके शिवकुमार राज्य के डिप्टी सीएम होंगे।
नई दिल्ली। पिछले 4 दिनों से कर्नाटक में मुख्यमंत्री की ताजपोशी को लेकर चल रहे नाटक का भारी मान मनोव्वल और सोनिया गांधी की ओर से किए गए हस्तक्षेप के बाद नाटक का अंत हो गया है। सोनिया गांधी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बातचीत के बाद सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम और डीके शिवकुमार राज्य के डिप्टी सीएम होंगे।
विधानसभा के गठन के लिए कर्नाटक में हुए चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री के पद को लेकर चल रहे नाटक का अंत हो गया है। 4 दिन की मान मनोव्वल और सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद माने डीके शिवकुमार राज्य के नए डिप्टी सीएम होंगे, जबकि सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से किए गए हस्तक्षेप के बाद डीके शिवकुमार ने आखिरकार उनकी बात मानी है। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे द्वारा आज इसका ऐलान किया जाएगा।
डीके शिवकुमार ने कहा है कि मैं पार्टी की ओर से निर्धारित किए गए फार्मूले पर राजी हूं, अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और मैं जिम्मेदारियों के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा है कि मैंने पार्टी हित को ध्यान में रखते हुए राज्य में डिप्टी चीफ मिनिस्टर के पद को लेकर अपनी सहमति दी है। उधर कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के भाई एवं सांसद डीके सुरेश ने कहा है कि मैं पूरी तरह से इस मामले में लिए गए निर्णय से खुश नहीं हूं।