तुम डाल डाल हम पात पात- चाचा के बाद अब भतीजे ने चला इस्तीफा दांव

इस नियुक्ति से शरद पवार ने यह संकेत दिया है कि उनकी वास्तविक उत्तराधिकारी उनकी बेटी सुप्रिया सुले ही होगी।

Update: 2023-06-22 11:05 GMT

नई दिल्ली। राजनीति में अपने ही अपनों के ऊपर पैतरेबाजी दिखाकर दांव चलते हुए एक दूसरे को पटखनी देने के प्रयासों में लगे हुए हैं। चाचा की तरह इस्तीफा दांव चलते हुए भतीजे ने पार्टी में रुतबा कायम करने को अब नया दबाव बनाया है। दरअसल महाराष्ट्र के भीतर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में डेढ़ महीने के अंदर इस्तीफे वाली पटकथा दोबारा से दोहरा दी गई है। 2 मई को खुद के इस्तीफे का ऐलान करने वाले चाचा शरद पवार के बाद अब भतीजे ने भी इस्तीफा दांव चलते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष का पद छोड़ने की इच्छा जताई है।

बुधवार को एक आयोजन में शामिल हुए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की मौजूदगी में ही भतीजे अजीत पवार ने कहा था कि मैं कभी भी महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष की भूमिका के निर्वहन के लिए सहमत नहीं था। लेकिन पार्टी विधायकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए मैंने यह जिम्मेदारी स्वीकार कर ली थी।


आज बृहस्पतिवार को इस्तीफा दांव चलते हुए अजित पवार ने कहा है कि मैं महाराष्ट्र विधानसभा के भीतर नेता विपक्ष रहने के बजाय संगठन के भीतर भूमिका चाहता हूं। मुझे पार्टी संगठन में कोई रोल दीजिए मुझे जो भी काम मिलेगा उसे पूरे न्याय के साथ पूर्ण करूंगा। अजित पवार के नेता विपक्ष के पद से इस्तीफे के दांव के पीछे सुप्रिया सुले एवं प्रफुल पटेल को मिला परमिशन होना माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि शरद पवार ने जब 2 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का दांव चला था तो उन्होंने समूचे माहौल को भावुक बनाते हुए अपने इस्तीफे को वापस ले लिया था। इस समूचे ड्रामे से शरद पवार की नैतिक ताकत में इजाफा हुआ और अंत में उन्होंने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया। इस नियुक्ति से शरद पवार ने यह संकेत दिया है कि उनकी वास्तविक उत्तराधिकारी उनकी बेटी सुप्रिया सुले ही होगी।Full View

Tags:    

Similar News