वित्त मंत्री का काफिला रोकने की कोशिश- भिडे बीजेपी कांग्रेस वर्कर

मंत्री निर्मला सीतारमण के तेलंगाना दौरे का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनके काफिले को रोकने की कोशिश की

Update: 2022-09-02 11:40 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के तेलंगाना दौरे का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनके काफिले को रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी भिड़ंत भी हो गई। पुलिस ने बिगड़ती स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। जिसके चलते पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग किया।

शुक्रवार को कामारेडी जिले में जाने की तैयारी कर रही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के तेलंगाना दौरे का विरोध करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके काफिले के सामने आ गए। इसी बीच विरोध की जानकारी पाकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच बहस बाजी का दौर शुरू हो गया।

दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच आपस में तीखी नोकझोंक भी हुई। केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के लिए लगाई गई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आपस में एक दूसरे के साथ भिड रहे भाजपा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर अलग किया।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति सरकार को बढ़ते कजर्, कृषि संकट और अन्य मुद्दों को लेकर अपना निशाना बनाया था।

Tags:    

Similar News