सपा सांसद पर फिर आफत- अवैध मकान निर्माण को लेकर भेजा नोटिस

उत्तर प्रदेश रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

Update: 2025-01-02 09:53 GMT

संभल। आफत में फंसे समाजवादी पार्टी के सांसद की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। समाजवादी पार्टी के सांसद को मकान का अवैध निर्माण कराने के मामले को लेकर फिर से नोटिस भेजा गया है, जिसका 7 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

बृहस्पतिवार को एसडीएम वंदना मिश्रा की ओर से संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क को मकान का अवैध निर्माण करने के मामले को लेकर फिर से नोटिस जारी किया है।

21 दिन के भीतर तीसरी बार जारी किए गए नोटिस का सांसद को 7 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। नोटिस में लिखा गया है कि अगर जवाब नहीं मिलता है तो उत्तर प्रदेश रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

उधर एसडीएम की ओर से जारी किए गए नोटिस को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा है कि मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है। वैसे भी मैं दूसरे नोटिस का जवाब दे चुका हूं। ऐसे हालातों में तीसरा नोटिस जारी करने का कोई औचित्य नहीं है।Full View

Tags:    

Similar News