पुण्यतिथि पर छोटे लोहिया पंडित जनेश्वर मिश्र को याद कर दी श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा है कि उनके संघर्ष एवं विचारों को अपना कर अब हमें समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ना होगा।;
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर छोटे लोहिया को याद करते हुए पंडित जनेश्वर मिश्र को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी चिंतक एवं दार्शनिक तथा समाजवादी पार्टी में छोटे लोहिया के नाम से विख्यात पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित जनेश्वर मिश्र को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्य कर्ताओं द्वारा दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पंडित जनेश्वर मिश्र की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी विचारधारा एवं जनता के हितों के लिए पूरे जीवन संघर्ष करने वाले पंडित जनेश्वर मिश्र ने युवाओं, किसानों एवं मजदूरों को आंदोलन की नई राह दिखाई थी।
उन्होंने कहा है कि उनके संघर्ष एवं विचारों को अपना कर अब हमें समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ना होगा।
प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर त्यागी, समाजवादी पार्टी के नेता इमलाक प्रधान, अमीर हसन, फिरोज अख्तर, नरेश कुमार पाल, हुसैन राणा, जाऊल चौधरी, फरमान चौधरी, गगन मावी, सपा छात्र सभा नेता शौर्य भारद्वाज, जुनैद आलम, सत्येंद्र कुमार, शहजाद राणा, सचिन कुमार, निशांत त्यागी, अभिषेक धीमान, जुनैद अंसारी और वकील अहमद आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर छोटे लोहिया को नमन किया।