परिवहन मंत्री ने दिया ऐसा निर्देश-गायब हो गया एआरटीओ का सुख चैन
परिवहन मंत्री ने राज्य के सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री ने राज्य के सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रत्येक कार्य दिवस में दिन के 11.00 बजे से लेकर अपराहन 2.00 बजे तक कार्यालय में अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर आमजन के साथ वाहन स्वामियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा है कि आमजनों से मिलने का नियमित समय इसलिए निर्धारित किया जा रहा है ताकि सभी को इसकी जानकारी हो सके।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने राज्य के सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को प्रत्येक कार्य दिवस में दिन के 11.00 बजे से लेकर 2.00 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने दफ्तर में उपस्थित रहते हुए आमजन एवं वाहन स्वामियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए है। परिवहन मंत्री ने चालानी कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से क्राइम रजिस्टर में निर्धारित कालमो के अलावा आधी अधूरी सूचनाएं अंकित करने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि आम जनों से मिलने का नियमित समय इसलिए निर्धारित किया जा रहा है ताकि सभी को एआरटीओ आसानी के साथ उपलब्ध हो सके और अपनी समस्याओं का निवारण करा सकें।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के 19 जनपदों में आरटीओ परिवहन विभाग का काम संभालते हैं और इन्हीं के अधीन रहते हुए प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में एआरटीओ परिवहन विभाग के दफ्तर की कार्यप्रणाली को संचालित करते हैं।
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को कई जनपदों से एआरटीओ के अपने दफ्तर में विलंब से आने की शिकायतें मिल रही थी। इसीलिए अब परिवहन मंत्री ने राज्य के सभी एआरटीओ को समय पर अपने दफ्तर में आने के साथ ही आम जनों से मिलने का समय निर्धारित किया गया है।