आज मुख्यमन्त्री योगी भी हो गए कोरोना पॉजिटिव

यूपी में तेजी के साथ चारों तरफ अपने पांव पसार रहे कोरोना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपनी चपेट में ले लिया है

Update: 2021-04-14 08:04 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ चारों तरफ अपने पांव पसार रहे कोरोना ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपनी चपेट में ले लिया है। मुख्यमंत्री होम आइसोलेट होकर वर्चुअली अपने कामकाज निपटा रहे हैं।

बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वयं ट्वीट कर पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर अपनी कोविड-19 जांच कराई थी जांच रिपोर्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित होने से पहले ही सीएम ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया था और अपने सरकारी कामकाज को वर्चुअली ही अंजाम दे रहे थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि में सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श का अक्षरशः पूर्णतया पालन कर रहा हूं। उन्होंने कहा है कि मैं अपने सभी कार्य वर्चुअल ही संपादित कर रहा हूं। प्रदेश सरकार की गतिविधियां पहले की तरह सामान्य रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपनी कोरोना की जांच अवश्य करवा लें और सभी जरूरी एहतियात बरतें। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है। रोजाना प्रदेश के प्रत्येक जिलों में कोरोना से संक्रमित लोग मिल रहे हैं जिसके चलते प्रदेश में उसे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है।

उधर मौत भी अपना तांडव मचा रही है और रोजाना कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर लोग दम तोड़ रहे हैं। राजधानी लखनऊ समेत कई जगह हालात ऐसे हो चुके हैं कि शमशान घाट और कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार का समय भी जल्दी से नहीं आ रहा है।




 


Tags:    

Similar News