खट्टर सरकार पर छाये संकट को टालने को बीजेपी के निर्दलीयों पर डोरे
गठबंधन सरकार पर मंडरायें संकट के बादल देखकर अब बीजेपी निर्दलीय विधायकों पर डोरे डालने में लग गई है।
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी के बीच तल्खी इस कदर बढ़ गई है कि दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी करते हुए आग उगल रहे हैं। गठबंधन सरकार पर मंडरायें संकट के बादल देखकर अब बीजेपी निर्दलीय विधायकों पर डोरे डालने में लग गई है। हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर अपनी सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी की अपने सहयोगी दल के साथ खटपट लगातार बढ़ती जा रही है। दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी किए जाने से राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
एक साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मनोहर लाल खटटर सरकार पर किसी तरह का खतरा उत्पन्न ना हो, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी विप्लव देव निर्दलीय विधायकों पर डोरे डालने में लग गए हैं। राजधानी दिल्ली में हरियाणा के चार निर्दलीय विधायकों के अलावा आज शुक्रवार को हलोपा विधायक गोपाल कांडा भी राजधानी दिल्ली में बीजेपी प्रभारी विप्लव देव से मिले हैं। हरियाणा के बीजेपी प्रभारी विप्लव देव से मुलाकात करने वाले निर्दलीय विधायकों में धर्मपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद सोमवीर सिंह सांगवान और रणधीर सिंह शामिल होना बताए जा रहे हैं। विप्लव देव का कहना है कि उनके साथ मीटिंग करने वाले निर्दलीय विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है और उन्होंने हरियाणा को समृद्ध बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई है।