टिकैत का अल्टीमेटम-टेंट गिराने की कोशिश की तो दफ्तरों को बना देंगे मंडी

उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर किसी ने टेंट गिराने की कोशिश की तो सरकार दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे।

Update: 2021-10-31 05:35 GMT

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत काफी दिनों से भारत सरकार द्वारा जारी किये कृषि बिलों पर किसानों के साथ आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर किसी ने टेंट गिराने की कोशिश की तो सरकार दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे।

मिली जानकारी के अनुसार राकेश टिकैत ने कहा है कि हमें पता चला है कि प्रशासन जेसीबी की मदद से यहां टेंट को गिराने की कोशिश कर रहा है। अगर व ऐसा करते हैं, तो किसान पुलिस थानों, डीएम कार्यालयों मं अपना टेंट लगायेंगे। राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर अकांउट ट्विटर पर लिखा है कि किसानों को अगर बॉर्डरो से जबरन हटाने की कोशिश हुई तो वे देश भर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे।



Tags:    

Similar News