मुंगेर से ललन सिंह शिवहर से लवली को टिकट- जेडीयू की सूची जारी
लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए जनता दल यूनाइटेड द्वारा अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है।;
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए जनता दल यूनाइटेड द्वारा अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को मुंगेर और लवली आनंद को शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
रविवार को जनता दल यूनाइटेड के केंद्रीय दफ्तर की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है।
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
कौशलेंद्र कुमार नालंदा लोकसभा सीट पर पार्टी की जीत का परचम लहराने की कोशिश करेंगे। लवली आनंद को शिवहर लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनावी समर में उतारा गया है।