भाजपा के तीन सांसद विपक्ष के संपर्क में- किया दलबदल तो BJP की...

भारतीय जनता पार्टी के सांसदों का किसी अन्य दल में शामिल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

Update: 2024-06-12 11:11 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत निर्वाचित हुए भारतीय जनता पार्टी के तीन सांसद विपक्ष के संपर्क में है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद की ओर से किए गए इस बड़े दावे के बाद यदि तीन सांसदों द्वारा दल बदल किया जाता है तो बीजेपी के सांसदों की संख्या घटकर 237 रह जाएगी।

बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले की ओर से एक बड़ा दावा करते हुए कहा गया है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए तीन सांसद तृणमूल कांग्रेस के संपर्क में है और इन सांसदों के पाला बदलते ही लोकसभा में भाजपा की ताकत घटकर 237 रह जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले की ओर से दिए गए बयान का जवाब देते हुए पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता के यह दावे पूरी तरह से बी बुनियाद है क्योंकि पार्टी की प्रदेश इकाई पूरी तरह से एकजुट है और भारतीय जनता पार्टी के सांसदों का किसी अन्य दल में शामिल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

Tags:    

Similar News