हवाई जहाज से चलने का सपना दिखाने वालो ने बाईक करवा दी घर खड़ी- अखिलेश

भाजपा ने क्या-क्या सपने दिखाये, बहुत झूठ बोला और उन्होंने बहुत षडयंत्र रचे। उन्होंने कहा कि यूपी के हाल बेहाल हो गया है

Update: 2021-10-27 09:05 GMT

मऊ। सुभासपा के 19वां स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद मऊ में महापंचायत रखी गई है। सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को गठबंधन करने के दौरान ही महापंचायत में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया था। बताया जा रहा है कि आज सुभासपा के इस महापंचायत में शाामिल हो गये हैं। इस महापंचायत में अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा ने कोरोना काल में भी गरीबों का अकेला छोड़ दिया और उनकी मदद नहीं की। उन्होंने महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह आपके भविष्य का चुनाव है। नौजवानों अगर इस बार चूक गये तो आप फिर 5 साल पीछे चले जाओंगे।

अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा है कि उन्होंने कहा है कि पीले-पीले लोग समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर एक हो गये हैं। जनता इनको मिलकर 400 सीट भी उत्तर प्रदेश में हमें जीता दें। उन्होंने कहा है कि यह आपका भविष्य बनाने का चुनाव है, जो सम्मान आपने खोया है उस सम्मान को पाने का चुनाव है। उन्होंने कहा है आपके नेता भाजपा के साथ भी रहे हैं। भाजपा ने क्या-क्या सपने दिखाये, बहुत झूठ बोला और उन्होंने बहुत षडयंत्र रचे। उन्होंने कहा कि यूपी के हाल बेहाल हो गया है, आज यूपी कहां पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि धुएं पर पाबंदी कब लगेगी। धुएं पर पाबंदी लगनी है। उन्होंने कहा कि चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज से चलने का सपना दिखाने वाले लोगांें ने बाईक भी खड़ी करवा दी। बीजेपी ने क्या हालात कर दी उत्तर प्रदेश की। उन्होंने कहा कि आपको याद होगा जब लॉकडाउन लगा तो सरकार ने गरीबों को उनके सहारे पर छोड़ दिया। गरीब कोई महाराष्ट्र से चल दिया कोई गुजरात से चल दिया। लेकिन उनकी कोई सरकारी मदद नही हुई है। इस दौरान काफी मजदूरों की जान गई। कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार को आपकी मदद करनी थी लेकिन सरकार गरीबों का सहारा नहीं बनी। कोरोना से पीड़ित लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिली, दवाई नहीं मिली। यह संकट भाजपा ने पैदा किया।

अखिलेश यादव ने कहा है कि 9 मैडिकल कॉलेज का वायदा किया और पर्दा लगाकर उद्घाटन किया लेकिन वह अंदर से खोखला था न ही बेड था और न ही ऑक्सीजन। यह कैसी सरकार है जिसे गरीब की सहायता करनी थी लेकिन उसने गरीबों की मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि आज के युवा रोजगार और नौकरी ढूंढ रहे हैं। आज सरकार ने क्या भविष्य बना दिया युवाओं का। उन्होंने कहा कि जब हम याद करते है महापुरूषों को आजादी के संघर्ष को। लेकिन जब तुलना करते है तो देखो कहां हमारा देश और प्रदेश पहुंच गया है।

उन्होंने किसानों को लेकर कहा कि किसानों की आय दोगुना करने वाली बीजेपी सरकार ने आय दोगुना नहीं की है। उन्होंने कहा कि बीज, बुवाई, डीजल महंगा हो गया और बोरी से खाद चोरी हो गया। दुनिया में कहीं ऐसा नहीं होता जैसा इस सरकार में हुआ। उन्होंने कहा कि किसानों की ऊपर जीप चढ़ा दी। जब किसान अपने अधिकारों को मांगने गया। इसी सरकार के मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया। अभी तक गृह राज्यमंत्री हटाये नहीं गये हैं। कौन यकीन करेगा कि जिसके पिता राज्य गृह मंत्री हो तो क्या न्याय मिल पायेगा।

ये तीन काले कानून किसान नहीं अर्थव्यवस्थ को बर्बाद करने वाले कानून है। जिस किसान ने फसल उगाई है, उससे उसकी जमीन छिनने की कोशिश की जा रही है। 600 किसान शहीद हो गये हैं। उन्होंने कहा कि ललितपुर में खाद के लिये लाइन में लगे ही मृत्यु हो गई लेकिन उन्हें खाद नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जब हमारे किसान को खाद की जरूरत है तो यह सरकार खाद नहीं दे रही है।

अखिलेश यादव ने कहा है कि नोटबंदी कर दी और बीजेपी सरकार ने कहा था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा और काला धन वापस आ जायेगा। लेकिन अब तब भ्रष्टाचार कम हुआ और ना ही काला धन वापस हुआ। उन्होंने कहा कि जो हमने एंबुलेंस चलवाई थी सरकार ने उसको भी खराब कर दिया और गरीबों के लिये पुलिस को गाड़ी दी, जिससे पुलिस जल्दी पहुंच जाये। लेकिन सरकार ने सब खराब कर दिया। उन्होंने कहा कि किसान भाईयों आपको 500 रूपये सम्मान दिया जा रहा है लेकिन महंगाई के अनुसार आपका घाटा में पहुंचाया जा रहा है। इस सरकार ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आप इन लोगों से वोट से सम्मान छिन लो। उन्होंने कहा है कि आप सरकार बनाओ। हम आपको परेशान नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि बिजली के बिल कितने मंहगे हो गये जब आपने डबल इंजन की सरकार बनवा दी। इसके बाद आपके पास बिजली के बिल मंहगे आ रहे हैं। पेट्रोल सौ के पार हो गया है सरकार इस पेट्रोल को चुनाव तक 150 के पार भी पहुंचा सकती है।

अखिलेश यादव ने कहा है कि जो रूपया गिरने की बात करते थे अब वो इस पर बात नहीं करते क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि हमारा रूपया कितना गिर गया है। उन्होंने कहा कि सुभासपा ने भाजपा को दरवाजा दिखाया था, उस दरवाजे से भाजपा ने सत्ता पाई थी। उन्होंने कहा कि अब यह दरवाजा बंद कर दो। कोई भी षडयंत्र हो सकता है लेकिन आप महंगाइ को मत भूलना। भाजपा आज देश में भुखमरी और खराब कानून व्यवस्था इस सरकार में है वो किसी सरकार में ही हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आपका भविष्य का चुनाव है अगर इस बार भी चूक गये तो फिर 5 साल पीछे चले जाओगे। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन को वोट देकर उनकी सरकार बनाने का काम करना।



Tags:    

Similar News