इस दल ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची-मुजफ्फरनगर से इन्हे मिला टिकट

चुनाव के लिए प्रथम चरण की सीटों पर चुनाव लड़ रही पार्टियों द्वारा धड़ाधड़ अपने उम्मीदवार घोषित किए जा रहे हैं

Update: 2022-01-17 12:11 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के लिए प्रथम चरण की सीटों पर चुनाव लड़ रही पार्टियों द्वारा धड़ाधड़ अपने उम्मीदवार घोषित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतर रही ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन अर्थात एआईएमआईएम की ओर से अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है।

सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की ओर से जारी की गई अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद सीट से पंडित मनमोहन झा, मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से इंतजार अंसारी, मुजफ्फरनगर जनपद की चरथावल विधानसभा सीट से ताहिर अंसारी, फर्रुखाबाद की भोजपुर सीट से तालिब सिद्दीकी, झांसी की सदर विधानसभा सीट से सादिक अली, अयोध्या की रुदौली सीट से शेर अफगान, बरेली की चैनपुर सीट से तौफीक प्रधान तथा बलरामपुर की उतरौला सीट से डॉक्टर अब्दुल मन्नान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। प्रदेशाध्यक्ष की ओर से उम्मीदवार बनाए गए प्रत्याशियों को पार्टी के उम्मीदवारी पत्र भी भेज दिए गए हैं।



Tags:    

Similar News