विधानसभा चुनाव के लिए इस पार्टी ने जारी की 20 प्रत्याशियों की सूची
हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को इस सीट से टिकट दिया गया है।
नई दिल्ली। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को इस सीट से टिकट दिया गया है।
गौरतलब है कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी लगातार अपनी तैयारी को जारी रखे हुए हैं । आज भी आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों के नाम की एक सूची जारी की। आदमी पार्टी की इस सूची में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को इस बार पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से प्रत्याशी घोषित किया गया है।
वही मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज पर पिछले दिनों आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को टिकट थमा दिया गया है। आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट नीचे दी गई है।