कांग्रेस छोड़कर बाहर आए इस नेता ने धारण किया भगवा चोला- भाजपा में शामिल
कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दल की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई
चंडीगढ़। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पिछले दिनों बाहर आये सुनील जाखड़ ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। भगवा चोला धारण करने वाले पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दल की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई।
बृहस्पतिवार को पंजाब में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सुनील जाखड़ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। सुनील जाखड़ कुछ दिन पहले ही अनुशासनहीनता का नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस को छोड़कर बाहर आ गए थे। इससे पहले गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व भी वहां के कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल भी कांग्रेस को छोड़कर बाहर आ चुके हैं।
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले सुनील जाखड़ के परिवार का 50 साल से भी अधिक समय से कांग्रेस के साथ जुड़ाव रहा है। इस वक्त जाखड़ की तीसरी पीढ़ी से भतीजे संदीप जाखड़ कांग्रेस के विधायक बने हैं।
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सुनील जाखड़ ने कहा है कि वर्ष 1972 से लेकर वर्ष 2022 तक हर अच्छे और बुरे समय में हमारा परिवार 50 साल तक लगातार कांग्रेस के साथ रहा है। उन्होंने कहा है कि मैंने कभी भी राजनीति को निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल नहीं किया है मैंने कभी किसी को तोड़ने की कोशिश नहीं की।
सुनील जाखड़ ने कहा कि एक परिवार से रिश्ता तोड़ा तो उसके पीछे कुछ आधारभूत बातें थी। मैंने राष्ट्रीयता, एकता और पंजाब के भाई चारे के लिए यह कदम उठाया है।