BJP से मुजफ्फरनगर की यह नेता ठोकेंगी MLC चुनाव में ताल- बनाई प्रत्याशी

BJP की ओर से UP में विधान परिषद की सीटों के लिए हो रहे चुनाव हेतु अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया गया है

Update: 2022-03-19 09:38 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की सीटों के लिए हो रहे चुनाव हेतु अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया गया है। जनपद सहारनपुर-मुजफ्फरनगर विधान परिषद सीट से जिला पंचायत सदस्य वंदना वर्मा को भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपना उम्मीदवार बनाया गया है।


शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशीय नेतृत्व की ओर से उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान परिषद के चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर -सहारनपुर विधान परिषद सीट से जनपद मुजफ्फरनगर के गांव कुतुबपुर निवासी मौजूदा जिला पंचायत सदस्य वंदना वर्मा को भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपना प्रत्याशी बनाया गया है। जिला सहकारी बैंक की सभापति रह चुकी वंदना वर्मा को एमएलसी उम्मीदवार बनाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।


इनके अलावा मुरादाबाद-बिजनौर सीट से सत्यपाल सैनी, रामपुर-बरेली सीट से कुंवर महाराज सिंह, बदायूं सीट से वागीश पाठक, पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट से डॉक्टर सुधीर गुप्ता, हरदोई सीट से अशोक अग्रवाल, खीरी सीट से अनूप गुप्ता, सीतापुर सीट से पवन सिंह चौहान, लखनऊ-उन्नाव से रामचंद्र प्रधान, रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ सीट से हरी प्रताप सिंह, बाराबंकी सीट से अंगद कुमार सिंह, बहराइच सीट से डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा सीट से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद सीट से हरिओम पांडे, गोरखपुर महाराजगंज सीट से सीपी चंद, आजमगढ़-मऊ सीट से अरुण कुमार यादव, बलिया सीट से रविशंकर सिंह पप्पू, गाज़ीपुर सीट से चंचल सिंह, इलाहाबाद सीट से केपी श्रीवास्तव, बांदा-हमीरपुर सीट से जीतेंद्र सिंह सेंगर, झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से श्रीमती रमा निरंजन, इटावा-फर्रुखाबाद सीट से प्रांशु दत्त द्विवेदी, आगरा-फिरोजाबाद सीट से विजय शिवहरे, मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से ओमप्रकाश सिंह, अलीगढ़ सीट से ऋषि पाल सिंह, बुलंदशहर सीट से नरेंद्र भाटी तथा मेरठ-गाजियाबाद सीट से धर्मेंद्र भारद्वाज को भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है।



Tags:    

Similar News