इस नेता ने दी मायावती को आराम की सलाह-बोले हम साकार करेंगे सपने

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में मिली हार से बहुजन समाज पार्टी को करारा झटका लगा है;

Update: 2022-03-16 08:52 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में मिली हार से बहुजन समाज पार्टी को करारा झटका लगा है, जिसके चलते कभी राज्य में ताकतवर रही बहुजन समाज पार्टी इस बार 1 सीट की जीत पर ही सिमट कर रह गई है। दलित नेता और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के सुप्रीमो रामदास आठवले ने मायावती पर तंज कसते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी है और कहा है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मिशन को पूरा करने की जिम्मेदारी अब उनकी पार्टी निभाएगी।

केंद्रीय मंत्री एवं रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के चीफ रामदास आठवले ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर अपना तंज कसते हुए कहा है कि मायावती को अब आराम करना चाहिए क्योंकि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मिशन को पूरा करने की जिम्मेदारी अब अब रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया निभाएगी। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी बसपा के सबसे मजबूत विकल्प के तौर पर उभरेगी।

केंद्रीय मंत्री ने हिजाब के मामले पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब जैसी ड्रेस का कोई महत्व नहीं है और शैक्षणिक संस्थान में स्कूल ड्रेस को ही बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News