गठबंधन पर नहीं बनी बात- बीजेपी अब अकेले ही करेगी दो दो हाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदियों से की जा रही करतारपुर कॉरिडोर की मांग को पूरा किया है।
चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर पंजाब के भीतर बीजेपी की शिरोमणि अकाली दल के साथ बात नहीं बन पाई है। जिसके चलते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अकेले ही इलेक्शन में उतरकर अन्य राजनीतिक दलों से दो-दो हाथ करने का फैसला किया है।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की राय का हवाला देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पंजाब में अकेले ही लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा है कि पंजाब के भविष्य, जवानी और किसानी तथा कारोबारी एवं पिछड़े वर्ग की बेहतरी के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव में अकेले उतारने का फैसला किया है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि पिछले 10 साल के भीतर सरकार द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना उठाया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदियों से की जा रही करतारपुर कॉरिडोर की मांग को पूरा किया है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की पंजाब के भीतर शिरोमणि अकाली दल के साथ गठजोड़ करके लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने की गहमागहमी चल रही थी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर पंजाब में इलेक्शन लड़ने के पक्ष में थे। लेकिन बात नहीं बन पाने पर अब बीजेपी ने वर्करों की राय का हवाला देते हुए अकेले ही उतरने का ऐलान किया है।