सहावली वाले बाबा को श्रद्धांजिल देने वालों का लगा तांता
सन् 1983-84 में सहावली गांव के रहने वाले कंवलदास जी महाराज का नाम सहावली वाले बाबा के नाम से पूरी दुनिया के अंदर गूंजा
मुजफ्फरनगर। सन् 1983-84 में सहावली गांव के रहने वाले कंवलदास जी महाराज का नाम सहावली वाले बाबा के नाम से पूरी दुनिया के अंदर गूंजा।
बताया जाता है कि उस समय बाबा जिस पानी को हाथ लगाते थे, वह औषधि का काम करने लगता था। लाखों लोग प्रतिदिन बाबा के पास आते थे और बीमारियों से ठीक हो जाते थे। यहाँ सब खेत-खलिहान मैदान बन गए और लोग हिंदुस्तान के कोने-कोने से पैदल, साईकिल, मोटरसाईकिल, ट्रैक्टरों, बसों, ट्रेनों से आने लगे। बाबा जी की प्रसिद्धि इतनी बढ गई कि मुजफ्फरनगर आने के लिए ट्रेनों के टिकट तक मिलने मुश्किल होने लगे फिर स्टेशन संचालकों द्वारा मोहर लगाकर टिकट जारी किए जाने लगे जिनकों लेकर लोग यहां आते थे। आज विश्व प्रख्यात बाबा का शरीर पूरा होने पर ग्राम सहावली में उनको श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का सैलाब उमड पडा। इसी कडी में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी सहावली पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।