फिर खोला राकेश टिकैत ने मांगों का पिटारा- दिया सरकार को यह अल्टीमेटम
राकेश टिकैत ने अपनी मांगों से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अवगत कराते हुए उन्हें पूरा करने की मांग उठाई है
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के सामने एक बार फिर से अपनी मांगों को रखते हुए चेतावनी दी है कि अगर जरूरत पड़ती है तो वह दोबारा से किसान आंदोलन के लिए तैयार हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपनी मांगों से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अवगत कराते हुए उन्हें पूरा करने की मांग उठाई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मोहाली में तकरीबन 50 फार्म यूनियन तथा अन्य सामाजिक संगठनों को संबोधित करते हुए कहा है कि किसानों का संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है। अगर केंद्र सरकार को ऐसा लग रहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा आपस में बंट गया है तो यह केंद्र सरकार की गलतफहमी है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि यदि केंद्र सरकार की ओर से किसानों से संबंधित उनकी मांगों की तरफ ध्यान नही दिया जाता है तो वह दोबारा किसान आंदोलन के लिए तैयार हैं।
बैठक के दौरान किसानों ने बीबीएमबी में पंजाब और हरियाणा के सदस्यों के स्थाई प्रतिनिधित्व को खत्म करने का फैसला वापस लिए जाने की मांग की है। इसके अलावा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम की किताबों में सिख इतिहास को तोड़ने मरोडने वालों के खिलाफ कार्यवाही तथा लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही और उनके बेटे आशीष मिश्रा एवं उनके सहयोगियों को सजा देने की मांग की है।