फिर खुली मौर्य की जुबान- स्वामी ने दिया विवादित बयान- रामलला की....

पूर्व भगवाधारी नेता ने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा से अगर पत्थर संजीव हो जाता तो फिर तो कोई मरता ही नहीं।

Update: 2024-01-24 05:08 GMT

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं भगवाधारी नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी जुबान खोलते हुए एक बार फिर से विवादित बयान दे डाला है। राम जन्म भूमि परिसर में श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ढोंग एवं आडंबर बताने वाले नास्तिक नेता स्वामी प्रसाद ने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा से पत्थर संजीव हो जाता तो फिर तो कोई मरता ही नहीं।

अपने विवादास्पद बयानों को लेकर आमतौर पर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विवादित बयान देते हुए खुद को सुर्खियों में ला दिया है।

22 जनवरी दिन सोमवार को राम की नगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को ढोंग एवं आडंबर बताते हुए पूर्व भगवाधारी नेता ने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा से अगर पत्थर संजीव हो जाता तो फिर तो कोई मरता ही नहीं। ऐसा अगर हो सकता तो फिर मुर्दे क्यों नहीं चल सकते हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन हम सबके लिए एक प्रेरणा स्रोत है। बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर चलकर ही इस देश को भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही हुकूमत से छुटकारा दिलाया जा सकता है।

समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद ने अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह को जनता की बुनियादी समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को भाजपा का पाखंड बताते हुए कहा है कि देश के संविधान एवं लोकतंत्र पर इस समय गहरा संकट आप पड़ा है।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता के मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात करते हुए विरोधियों की आवाज को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसी सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही है।

Tags:    

Similar News