सरकार ने जो कोरोना के खिलाफ लडाई लडी, उसकी बाहर भी हुई प्रशंसा- BJP
मोदी सरकार की बदौलत कोरोना का टीका अपने देश में ही तैयार किया गया और भारत ने विश्व को बता दिया कि नया भारत कैसा है
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ जिस प्रकार जनभागीदारी बनाकर लड़ाई लड़ी गई उसकी प्रशंसा देश के बाहर भी हुई है।
भाजपा के डॉ किरीट प्रेमभाई सोलंकी ने लोकसभा में आज तीसरे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामरी के खिलाफ जिस प्रकार जनभागीदारी बनाकर लड़ाई लड़ी गई उसकी प्रशंसा देश के बाहर भी हुई जो हम सब के लिए गौरव की बात है। इस महामारी में विकसित देश भी लड़खड़ा गया लेकिन भारत में इसके खिलाफ जनभागीदारी से बड़ी सफलता मिली।
उन्होंने कहा कि इससे पहले महामरी आती थी तो टीका आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन मोदी सरकार की बदौलत कोरोना का टीका अपने देश में ही तैयार किया गया और भारत ने विश्व को बता दिया कि नया भारत कैसा है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक समय था जब केंद्र से एक रुपया जाता था तो लाभार्थियों तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसा हो जाता था लेकिन मोदी सरकार लाभार्थियों के खाते में सीधे रक़म भेजने का किया किया और अब जो भेजा जाता है वह पूरा का पूरा लाभार्थी के खाते में जाता है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में सरकार की कमियों और ख़ामियों का कोई ज़िक्र नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं लेकिन आज भी आखिरी छोर पर रहने वाला इससे वंचित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2022 तक किसानों के आय को दोगुना करने का वादा किया था लेकिन हकीकत में किसानों की समस्या बढ़ गई है। देश बेरोजगारी की गम्भीर समस्या है लेकिन रोजगार पैदा करने के बारे में अभिभाषण में देखने को नहीं मिला है।