किसान की अटपटी मांग ने बीजेपी एमएलए की बंद की बोलती

बैठक में आवारा पशुओं का मुद्दा उठते ही भारी हलचल शुरू हो गई।

Update: 2023-06-04 12:20 GMT

लखीमपुर खीरी। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रूठे हुए भाजपाइयों को मनाने के लिए टिफिन बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे बीजेपी एमएलए ग्रामीण की अटपटी मांग पर बगले झांकने लगे। बैठक में आवारा पशुओं का मुद्दा उठते ही भारी हलचल शुरू हो गई। दरअसल रविवार को जनपद की धौरहरा विधानसभा सीट के विधायक विनोद शंकर अवस्थी हाईकमान के निर्देश पर वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रूठे हुए भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए पहुंचे थे।Full View

रूठे को मनाने के लिए विधिवत रूप से टिफिन बैठक का आयोजन किया गया था, जिसके चलते बीजेपी एमएलए को टिफिन लेकर आए कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए भोजन भी करना था। भाजपा की इस टिफिन बैठक में किसान भी पहुंच गए और उन्होंने सड़कों व गांव में तथा जंगल में खेतों में घूमने वाले आवारा जानवरों का मुद्दा उठा दिया। काफी गहमागहमी के बीच जब एक ग्रामीण ने अपने श्रीमुख से बीजेपी एमएलए से कहा कि कृपया आप इलाके में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे आवारा सांड पकड़कर ले जाएं। गाय हम खुद संभाल लेंगे। किसानों के साथ हुई बीजेपी एमएलए कि इस गहमागहमी का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर इधर से उधर शेयर किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News