दो दिवसीय दौरे पर आए रेलमंत्री ने कहीं यह ट्रेन की सौगात देने की बात

सहारनपुर को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने की बात भी कहीं है।

Update: 2022-07-14 08:35 GMT

सहारनपुर। जनपद के 2 दिन के दौरे पर सहारनपुर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री ने नई दिल्ली-छत्तीसगढ़ के बीच चलने वाली एक नई रेलगाड़ी को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने सहारनपुर को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने की बात भी कहीं है।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने जनपद के 2 दिन के दौरे पर सहारनपुर पहुंचकर रेलवे स्टेशन पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नई दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ के बीच चलने वाली रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री का नगर विधायक राजीव गुंबर एवं अन्य भाजपा नेताओं ने माल्यार्पण करते हुए भावपूर्ण स्वागत किया है।

इस मौके पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि सहारनपुर को जल्द ही सरकार की ओर से वंदे मातरम ट्रेन की सौगात दी जाएगी। रेलवे आगामी कुछ वर्षों में तरक्की के नए आयाम स्थापित करने जा रहा है, जिसके चलते जल्दी ही यात्रियों को रेल विभाग के माध्यम से बेहतर सुविधाएं मुहैया होंगी। उन्होंने कहा है कि पहले रिजर्वेशन के रिफंड देरी से मिला करते थे लेकिन अब इसकी शिकायत मिली तो उसके बाद पूरी सिस्टम में ही तब्दीली कर दी गई है, जिसका परिणाम यह है कि अब टिकट का रिफंड मिलने में समय नहीं लगता है।

नई रेलगाडी को हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना करने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे मंत्री अश्वनी वैष्णव का भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री ने भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर उसके ऊपर चर्चा की। उन्होंने सभी पार्टी विधायकों को अपने अपने इलाके में बूथ वाइज काम करने का निर्देश दिया।

Tags:    

Similar News